एदारा-ए-शरिया सह सुन्नी बरैलवी से सेन्ट्रल कमिटी के सरपरस्त मो. सईद के कर कमलों द्वारा 1500 किताबों का रस्मे इजरा।
ईद मिलादुन्नबी के 1500 साला जुलूसे मोहम्मदी केअवसर पर सुन्नी बरैलवी सेंट्रल कमिटी सह एदारा ए शरीया झारखंड एवं रांची पब्लिक स्कूल के सरपरस्त मो. सईद के कर कमलों द्वारा किताब का रस्मे इजरा( विमोचन) किया गया जिसमें आगामी 05 सितम्बर को निकाले जाने वाले जुलूसे मोहम्मदी में आम जनता के बीच बांटा जाएगा। उक्त अवसर पर सरपरस्त मो. सईद ने लोगों के बीच अमन का पैगाम देते हुए पैगम्बर मोहम्मद ( स०)के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया। नाजिमेआला एदारा-ए-शरिया झारखंड मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी व सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के अध्यक्ष मौलाना डा. ताजुद्दीन रिजवी ने भी नबी की सीरत पर विस्तार से सम्बोधित करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की बात कही। सुन्नी बरैलवी सेंट्रल कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान एवं प्रवक्ता मो. इसलाम ने जुलूसे मोहम्मदी निकाले जाने से सम्बंधित विस्तार से जानकारी देते हुए जुलूस के आदाब व गाईडलाइन पर चर्चा करते हुए हर हाल में डीजे पर पाबंदी ब जुलूस में सजावट की ऊंचाई 13फीट के अन्दर रखने की बात कही। कार्यक्रम की शुरुआत तेलावते कलाम पाक से की गई एवं सामूहिक दुआ के बाद कार्यक्रम समाप्त किया गया। उक्त अवसर पर मो. सईद के साथ – साथ मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मौलाना डा ताजुद्दीन रिजवी, मुफ्ती जमील मिस्बाही,कारी अय्यूब रिजवी, शहरकाजी मौलाना मसूद फरीदी, हाफिज मो. मोजीब, अकीलुर्रहमान,मो. इसलाम,मो. तौहीद, आफताब आलम,मो. महजूद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अकीलुर्रहमान एवं धन्यवाद ज्ञापन मो. इसलाम ने किया।
अकीलुर्रहमान – महासचिव