भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की इंग्लैंड में तूती बोल रही है। उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप के एक मुकाबले में अपनी तीखी बॉल से बल्लेबाजों को परेशान करते दिखे। उन्होंने मैच में शतक जड़ने वाले एक बल्लेबाज को तो अपनी इनस्विंगर पर गजब अंदाज में क्लीन बोल्ड किया। 4 छक्के और 18 चौके उड़ाकर खेल रहे जेमी स्मिथ जब आउट हुए तो उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था। इस मोमेंट का वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि अर्शदीप केंट की ओर से खेल रहे हैं, जिस टीम से राहुल द्रविड़ भी खेल चुके हैं।
भारत के स्टार बाएं हाथ का तेज गेंदबाज अंपायर की बगल से बाहर निकलता है। गेंद को गुडलेंथ पर टप्पा खिलाने के बाद अंदर की ओर लेकर आते हैं। इस पर सरे के बल्लेबाज स्मिथ पूरी तरह चूक जाते हैं। गेंद लगने के बाद ऑफ स्टंप हवा में गुलाटी लगाते हुए दूर जाकर गिरती है। भारत के लिए खेलते तो अर्शदीप ने कई बार इस तरह की गेंद की है, लेकिन काउंटी क्रिकेट में पहली बार उनकी ऐसी जबर गेंदबाजी देखने को मिली।
सरे के लिए दूसरी पारी में जेमी स्मिथ ने अभी तक सबसे अधिक 77 गेंदों में 18 चौके और 4 छक्के उड़ाते हुए 114 रन ठोके। अब तक 16 ओवर में 48 रन देकर एक विकेट विकेट झटका है, जबकि पहली पारी में केंट के लिए 14.2 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट झटके। उन्होंने बेन फॉक्स को 3 रनों के निजी स्कोर पर LBW किया था, जबकि डेनियल मोरेट्री को क्लीन बोल्ड किया था।
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप-2023 के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली। मैच में उसे 209 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच का अर्शदीप सिंह हिस्सा नहीं थे। इससे पहले उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 सत्र में हिस्सा लिया था। जहां अर्शदीप ने पंजाब किंग्स के लिए 14 मैचों में 17 विकेट झटके थे।