चाईबासा बन प्रमंडल के द्वारा वन प्रमंडल के रेस्ट हाउस एरिया में बनाए जा रहे नेचर इंटरप्रिटेशन सेंटर का निर्माण कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है. सेंटर का निर्माण टाटा स्टील के सौजन्य से किया जा रहा है. नेचर इंटरप्रिटेशन पार्क में एक एमपी थियेटर भी तैयार किया जाएगा, जो तीन आयामी तकनीक पर आधारित होगा. जहां पर वन्य प्राणियों के गतिविधियों के साथ ही जंगल क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों की दैनिक गतिविधियों को थ्री डाइमेंशनल के माध्यम से दिखाया जाएगा . इसके अलावा वन्य प्राणियों से संबंधित अनेक गतिविधियों को डाइमेंशनल तकनीक के माध्यम से पर्यटकों को दिखाया जाएगा. चाईबासा वन प्रमंडल के अधिकारी सत्यम कुमार ने बताया कि जल्द इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. इससे शहर के लोग वन्य प्राणी और जंगल क्षेत्र में सूक्ष्म अवलोकन के साथ-साथ उनके क्रियाकलापों को भी समझ सकेंगे.
