एटीएम काटकर चोर उड़ा ले गए 11 लाख रूपये

रांची न्यूज़
Spread the love

शहर के लोहसिंघना थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी चौक के पास एसबीआई के एटीएम मशीन को काटकर 11 लाख 4 हजार 50 रुपए चोर ले उड़े. घटना मंगलवार देर रात 2 बजे के लगभग की बतायी जा रही है. चोरी की घटना इंद्रपुरी चौक के नजदीक नर्सिंग होम के पास स्थित एसबीआई एटीएम में हुई है. इस एसबीआई एटीएम में सीएमएस कंपनी नोट डालने का काम करती है, जिसके फील्ड अफसर मो. फरहान अकबर, जमशेदपुर ने लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है.

एटीएम के स्विच ऑफ होने पर हुआ खुलासा

फरहान अकबर के अनुसार, एटीएम 2.38 में स्विच ऑफ हो गया था. अगले दिन हजारीबाग के सीएमएस कंपनी के फर्स्ट लाइन मैनेजर अनुज कुमार ने फोन पर फरहान अकबर को एटीएम काटकर चोरी होने की घटना की सूचना दी. जिसके बाद फरहान जमशेदपुर से बुधवार की शाम करीब 6 बजे थाना पहुंचे. थाना प्रभारी ने फील्ड अफसर के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की समीक्षा की. इस दौरान थाना प्रभारी ने फील्ड अफसर को फटकारा. कहा ऐसी घटना में उन्हें पहले थाने को सूचना देना था. यहां तक की सीएमएस कंपनी के हजारीबाग एफएलएम ने भी थाना को सूचना नहीं दिया. साथ ही कहा, एसबीआई का एटीएम होने के बावजूद भी किसी भी एसबीआई के कर्मी ने थाना को इस बात की सूचना नहीं दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *