निशिकांत दुबे: मतदाता बिहार के मगर सांसद झारखण्ड के

झारखण्ड
Spread the love



रांची। झारखंड के गोंडा से सांसद निशिकांत दुबे लेकिन मतदाता भाई भागलपुर वार्ड 20 के। निशिकांत दुबे का जन्म भागलपुर के भवानीपुर में 28 जनवरी 1969 को हुई ।भागलपुर से स्कूली शिक्षा पूरा कर आगे पढ़ाई के लिए वे देवघर आ गए। मारवाड़ी कॉलेज भागलपुर से स्नातक करने के बाद आगे की पढ़ाई करने की करने के लिए दिल्ली के फैकेल्टी आफ मैनेजमेंट स्टडीज में नामांकन कराया और वहां से एमबीए की। इसके बाद एएसएसआर निर्देशक के रूप में काम किया ।बिहार के भागलपुर में जन्मे निशिकांत दुबे ने झारखंड के गोड्डा को अपनी सियासी कर्मभूमि बनाई। उनके मामा जनसंघ देवघर के पार्टी अध्यक्ष थे। पिता कम्युनिस्ट एबीवीपी के रास्ते भाजुयमो के सदस्य बने, फिर भाजपा में आए और 2009 से लगातार सांसद बनते आ रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *