हरा साड़ी पहनी 501 महिला सहित हजारों भक्तों ने
पहाड़ी बाबा की संध्या भव्य महा आरती

झारखण्ड
Spread the love



आयोजक नंद किशोर सिंह चंदेल ने कहा कि आज दिनांक 28.08.2023 इस साल श्रावण मास के अंतिम एवं आठवीं सोमवारी के दिन रांची के सुप्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार के पास मुख्य रूप से यह कार्यक्रम हुए-

01)दोपहर 03:00 बजे से पहाड़ी बाबा के मुख्य द्वार के पास भोले के फौजी के द्वारा भजन।

02)दोपहर 04:00 बजे से समिति के तमाम लोगों का सम्मान समारोह।

03)शाम 05:00 बजे से कार्यक्रम में सम्मिलित मुख्य अतिथि माननीय राज्यसभा सांसद डॉक्टर महुआ माजी, विशिष्ट अतिथि गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद , पूर्व महापौर संजीव विजयवर्गीय,महावीर मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव, समाजसेवी रमेश सिंह, रांची महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार राजा और अतिथियों में साधना कुमर,काजल ठाकुर जी सम्मिलित हुई।

04)शाम 05:15 बजे से हरा साड़ी पहनी 501 महिलाओं सहित हजारों भक्तों के द्वारा भव्य संध्या महा आरती पहाड़ी बाबा सहित तमाम देवी देवताओं की गई। महा आरती के बीच-बीच में भक्तों के ऊपर फूलों से वर्षा भी की गई।

05)शाम 6:00 बजे से पहाड़ी बाबा के मुख्य द्वार के पास हजारों की संख्या में उपस्थित भक्तों के द्वारा बोल बम के नारों से गुंजानमैय जयकारों के बीच पहाड़ी बाबा का उद्घोष हुआ।

06)शाम 6:15 बजे से पहाड़ी बाबा के हज़ारों भक्तों के बीच में महा भोग के रूप में पूरी सब्जी और खीर का वितरण किया गया भव्य भंडारा के रूप में।

07) हजारों भक्तों ने संध्या महाआरती में पहाड़ी बाबा के गानों पर झूमकर पहाड़ी बाबा को नमन किया।

आठो सोमवार अलग-अलग विधि विधान से पहाड़ी बाबा की भव्य संध्या आरती की गई। पिछले साल से शुरू हुई है संध्या महा आरती अब हर साल होगी और हर साल कुछ नए तरीके से महा आरती की जाएगी कुछ अलग-अलग प्रकार के भक्ति मैय कार्यक्रम भी सम्मिलित किए जाएंगे।

कार्यक्रम में विशेष रूप से इनका योगदान रहा- भारतेंदु कुमार, नंद किशोर सिंह चंदेल, उज्जवल सिन्हा,रिशु रितेश,बंटी सिंह अनिल कुमार, सचिन कुमार, सुनील यादव, बंटी यादव,अशोक यादव, शुभाषित चटर्जी, सत्येंद्र सिंह, शेरू सिंह, राजकुमार सिंह, सूर्यकांत सिंह, जितेंद्र सिंह, अमर सिंह, मनीष सिंह, विपिन सिंह, दीपक जी, बिरेंद्र प्रसाद, कमलेश यादव, टी के मुखर्जी, गुलशन मीढ्ढा, राॅनित साहू, अमित सिंह चंदेल, गुड्डू साउंड, विकास सिंह, गिरिजा शंकर पेडीवाल ,आबीर चटर्जी,विजय पांडे,बबन सिंह

महिलाओं में विशेष रूप से-संजना शर्मा,शिल्पी कुमारी वर्मा, नीतू सिंह, पूजा कुमारी,स्वप्ना चटर्जी, वीणा श्री, सुमन सिंह, सुप्रिया सिंह, प्रिया सिंह, गोपा मुखर्जी, ममता मिश्रा, रंजीता पांडे, विक्की जी, रीना जी, अमृता शर्मा, मोनी मुखर्जी,राखी कौर,मीनू सिंह, बबीता सिंह,मधु सिंह,नीमा देवी, पिंकी देवी,शोभा देवी,किरण कुमारी,परि कुमारी,सिमरन कुमारी स्वास्तिका मिश्रा,हनी,सुधा नायक, प्रिया मुखर्जी,बबीता चौधरी,छोटी चौधरी,मौसमी,मीणा, प्रीति मौर्या, राजश्री सोनी,

नन्द किशोर सिंह चंदेल
आयोजक
पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर संध्या महाआरती
मोबाइल नम्बर- 9470331233/8102110042

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *