गढ़वा जिला के रंका प्रखंड के ग्राम पंचायत दूधवल, तमगेकला एवं चुतरु पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य का तीन दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया. इसका उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर बीडीओ देवानंद राम, प्रखंड प्रमुख हेमंत कुमार लकड़ा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर चयनित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बीडीओ देवानंद राम ने कहा कि विकास योजनाओं को गति प्रदान करने के लिए 15वें वित्त आयोग सहित अन्य विकासोन्मुख योजनाओं के सही-सही संचालन के लिए प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण होना अत्यंत ही जरूरी है. जिसको लेकर यह कार्यक्रम आयोजित की गई है. इस अवसर पर 15वें वित्त आयोग के समन्वयक कृति गुप्ता ने कहा कि 15वें वित्त आयोग की राशि गांव में बेहतर तरीके से खर्च करने के लिए विभागीय निर्देश के अनुसार चयनित प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित होना जरूरी होता है अगर वे प्रशिक्षित रहेंगे तो विकासोन्मुख योजनाओं का सही और सफल क्रियान्वयन कर पाएंगे.
प्रखंड प्रमुख हेमंत कुमार लकड़ा ने कहा कि निश्चित रूप से प्रतिनिधियों को विभाग के दिशा निर्देश के अनुरूप कार्य करने की जरूरत है. ताकि वह विभागीय नियमावली को समझ सकें. इस मौके पर ग्राम पंचायत दूधवल, तमगेकला एवं चुतरू के वार्ड सदस्य, मास्टर ट्रेनर, प्रखंड समन्वयक, नवनियुक्त पंचायत सचिव, रिसोर्स पर्सन और अन्य प्रखंड स्तरीय कर्मी उपस्थित हुए. प्रथम दिन प्रशिक्षण की भूमिका के बारे में बताया गया और वार्ड सदस्य से ग्राम पंचायत की योजनाओं के बारे में चर्चा की गई.