झारखण्ड सरकार द्वारा लाई गई महत्वाकांक्षी योजना मइयां सम्मान योजना ने झारखंड में आते हीं झारखण्ड की मां बहनों बेटियों के बीच एक अलग माहौल बना दिया है I झारखंड की महिलाओं में इस योजना को लेकर जो दिलचस्पी देखी जा रही है वह देखने लायक है I राज्य के हर जिले हर प्रखंड हर गली मुहल्ले में बस इसी योजना की चर्चा है कि हेमंत सरकार मां बेटियों के सम्मान के लिए प्रत्येक महीने 1 हजार रुपए देने का कार्य कर रही है I हालांकि विपक्ष में इस योजना के आने से खलबली मच गई है और इस योजना के बारे में विपक्ष के नेताओं खासकर भाजपा के नेताओ के द्वारा कई तरह की त्रुटियां भी निकालने का प्रयास किया गया लेकिन सब कुछ विफल रहा क्योंकि इस योजना के प्रति महिलाओं में जिस तरह का रुझान है उसे देखते हुए दबे जुबान से विपक्ष के खेमे में भी इस योजना की तारीफ की जा रही है और इसे हेमंत का मास्टर स्ट्रोक भी कहा जा रहा है I कहा जा रहा है कि एक झटके में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्ष को निढाल कर दिया है I योजना के शुरू होने से अब तक लगभग 29 लाख महिलाओं ने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर दिया है I और कहीं न कहीं महिलाओ में हेमंत सरकार को लेकर एक भरोसा सा बना है क्योंकि इस पैसे से प्रत्येक महीने महिलाएं अपनी छोटी मोटी जरूरत के चीजों को पूरा कर सकती है I जहां बीच बीच में इस योजना में थोड़ी जटिलताएं दिखी भी उसे भी सरल बनाने का प्रयास किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इस योजना से जुड़ सके I वहीं विपक्ष कई तरह के आडंबर भी फैलाने का लगातार प्रयास कर ही रहा है , कभी कहा जाता है कि योजना का लाभ अभी नहीं दिसंबर से मिलेगा कभी कहा जाता है की इतना आसान नहीं है , वहीं सभी भ्रमों को तोड़ते हुए योजना बड़ी तेजी के साथ घर घर तक पहुंचने में कामयाब हो रहा है और इस योजना का असर आने वाले विधानसभा चुनाव में दिखेगा