उदघाटन समारोह में युवा दस्ता के संस्थापक श्री राजीव रंजन मिश्रा , श्री चैती दुर्गापूजा समिति राँची के अध्यक्ष सह युवा दस्ता के संग्रक्षक श्री शंकर दुबे एवं वरिष्ठ समाजसेवी मो साजिद अख्तर मुख्यरूप से उपस्थित थे ।
समारोह की अध्यक्षता युवा दस्ता के अध्यक्ष राजेश गुप्ता छोटू ने की , संचालन मंटू दुबे ने किया एव धन्यवाद ज्ञापन श्री पीयूष आनंद के द्वारा किया गया ।
समारोह में आए सभी अतिथियों का भव्य स्वागत ज्योति शंकर साहू एवं नवनीत पांडेय के द्वारा माला पहनाकर , अंगवस्त्र देकर किया गया।
सभी अतिथियों ने युवा दस्ता के सभी सदस्यों को प्रशासन के हस्ताक्षर युक्त परिचय पत्र देकर सभी सदस्यों को सेवा कार्य के लिए रवाना किया ।
श्री किशोर साहू ने सभी कार्यकर्ताओं से दुर्गा पूजा सफल बनाने की अपील की एवं किसी प्रकार की परेशानी होने पे सहयोग करने का आस्वासन दिया ।
श्री राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि किसी भी दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो तुरंत दस्ता के सदस्य को संपर्क करे ताकि उनकी परेशानी का समाधान निकल सके ।
श्री मिश्रा ने आग्रह किया है कि माँ भवानी के दर्शन करने आये सभी दर्शनार्थियों के साथ मे आये सभी बच्चों एवं बुगुर्गो के पॉकेट में नाम पता एवं फ़ोन नंबर डाल दे ताकि भीड़ में बिछड़ने पर दस्ता के सदस्य उनको घर तक पहुँचा सके ।
समारोह में मनीष केसरी , राकेश सिंह , राजीव सिंह, अभिनव पासवान , करण नायक ,मनीष साहू , अमित केसरी , टिंकू महतो , राजेश राम ,सागर कुमार , सोनू पटवा , आयुष सिंह ,विक्रम साहू , विनीत सिंह ,दुर्गा साहू ,अमित मिश्रा , विशाल कुमार ,सोनू ओझा , रवि कुमार शाहिल कुमार , सुमित साहू , पिंटू तिवारी , आयुष सिंह , ओम प्रकाश शर्मा , सोनू भारद्वाज , सहित सभी छेत्रिय प्रभारी एवं सदस्य सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे ।
