Gomoh : गोमो के लोको बाजार इलाके से बुधवार 6 सितंबर की रात भाजपा नेता दिलीप गोस्वामी की होण्डा शाइन बाइक जेएच 10 बीएल 2189 उनके घर के बाहर से चोरी हो गई थी. भुक्तभोगी द्वारा शिकायत आवेदन तोपचांची थाना में दिया गया, लेकिन तोपचांची पुलिस अब तक एफआईआर दर्ज़ करने से कतरा रही है. दिलीप गोस्वामी की माने तो उन्हें बताया गया कि थाना प्रभारी बाहर गये हैं. थाना प्रभारी के आने के बाद एफआईआर दर्ज़ की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने अब तक जांच पड़ताल तक शुरू नहीं की है.
दिलीप गोस्वामी ने कहा कि क्षेत्र में अपराधी बेलगाम हैं. प्रसाशन नाम का कोई चीज नहीं है. हर रोज चोरी छिनतई की घटनाएं हो रही है. थाना में शिकायत आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज़ करने से कतराती है. पुलिस की शिथिलता से क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल बढा है.