बोरियो थाना क्षेत्र के बोरियो-साहिबगंज मुख्य पथ के हरिनचरा मोड़ पर 06 जून को पुल के खाई में ट्रैक्टर गिरने से चालक घायल हो गया. बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक कबूतरखोफ़ी निवासी तुलसी मंडल साहेबगंज से बालू लेने बरहेट जा रहा था. इसी क्रम में हरिनचरा मोड़ के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए खाई में गिर गया. हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को बोरियो सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
