दिव्य भारती के सभागार में फिया फाउंडेशन और पेयजल स्वच्छता विभाग के द्वारा पेयजल की स्वच्छता को बनाए रखने एवं गांव में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण में सिविल सर्जन डॉक्टर साहिर पाल मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होंने सभी प्रशिक्षण लेने वालों को गांव में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया. विभाग व समुदाय स्तर पर समन्वय बनाकर प्रत्येक घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने को कहा.
पेयजल को उचित तरीके से रखने की दी गई जानकारी
इस मौके पर पेयजल विभाग तथा फिया फाउंडेशन के साथ सामूहिक रूप से लोगों में सामाजिक व्यवहार परिवर्तन पर जोर दिया गया ताकि लोगों में परिवर्तन दिखे. इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक रश्मिता बल तथा नीरज कुमार ने भी अपने बातों को रखा. नीरज कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन फेज टू के तहत चल रहे विभागीय कार्यक्रम की जानकारी दी, जबकि रश्मिता बल पेयजल विभाग द्वारा पेयजल को उचित तरीके से रख-रखाव की जानकारी दी. इस मौके पर विभागीय केमिस्ट के द्वारा जल की गुणवत्ता के 12 पैरामीटर डेमॉन्सट्रेशन दिया. इस कार्यक्रम के दौरान फिया फाउंडेशन के श्रीकांत, ईशा गुट्टृ, कौशिक पाल, राहुल अग्रवाल, दुर्गा चरण मुंडा, सोनी करवा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.