पुरानी रांची में बीती रात हुए गोलीकांड के विरोध में विभिन्न आदिवासी संगठनों के लोगों ने आज गुरुवार को कोतवाली थाना का घेराव किया. इस दौरान आदिवासी संगठनों ने गोली चलाने वाले जमीन दलाल को जल्द से गिरफ्तार करने की मांग की. थाना घेरने आये लोगों ने कोतवाली थाना हाय-हाय, पैसा लेकर निर्दोष को गिरफ्तार करना बंद करो के नारा लगाये. आदिवासी संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर रांची बंद करने की भी चेतावनी दी.
12 घंटे बीत गये लेकिन भू-माफिया की नहीं हुई गिरफ्तारी
सामाजिक कार्यकर्ता आकाश बेग ने कहा कि जमीन दलाल माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. वे खुलेआम आदिवासी समाज के लोगों पर गोली चला रहे हैं. गोलीकांड के करीब 12 घंटे हो गये हैं, लेकिन आरोपी की अबतक गिरफ्तारी नहीं हुई है. कहा कि जिस जमीन को लेकर गोलीबारी हुई है, वह डाली कतारी नेजर का है. इसलिए इस जमीन खरीद बिक्री नहीं हो सकती है. लेकिन जमीन कारोबारी कानून ताक पर रखकर धार्मिक जमीन को खरीदने और बेचने का काम कर रहे हैं. आदिवासी जनपरिषद के अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा ने कहा कि 12 घंटा से ज्यादा हो गया है. लेकिन अभी तक भू-माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो रांची बंद करेंगे.
दोनों गुट अलग-अलग बिल्डर के लिए जमीन पर कब्जा करने का करते हैं काम
बता दें कि पुरानी रांची के अखाड़ा चौक के पास बुधवार की देर रात गगन और आकाश गुट के बीच मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई थी. बताया जा रहा है कि दोनों गुट अलग-अलग बिल्डर के लिए जमीन पर कब्जा करने का काम करते हैं. गगन ने एक बिल्डर के लिए बाउंड्रीवाल बनवायी थी, जिसे दूसरे पक्ष ने देर रात तोड़ दिया. जिसके बाद हंगामा शुरू हुआ. बात इतनी बढ़ गयी तो दोनों गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. इसी बीच किसी ने कई राउंड फायरिंग की. इस फायरिंग में आकाश नाम के युवक को गोली लगी है.