वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित की जा रही दो दिवसीय, माल एवं सेवा कर परिषद

न्यूज़
Spread the love

                               

वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित की जा रही दो दिवसीय, माल एवं सेवा कर परिषद (Goods & Service Tax Council) की 56वीं बैठक (3 एवं 4 सितंबर 2025) में झारखंड प्रदेश के माननीय वित्त मंत्री श्री राधा कृष्ण किशोर ने भाग लिया, और प्रदेश सरकार की नीतियों को साझा किया            


नई दिल्ली: माल एवं सेवा कर (जी एस टी) के टैक्स स्लैब को पुनः निर्धारित कर अलग अलग वस्तुओं के कर को निर्धारित करने के उद्देश्य से वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिल्ली में आज से दो दिवसीय, माल एवं सेवा कर परिषद (Goods & Service Tax Council) की बैठक के शुरुआत हुई। 3 एवं 4 सितंबर को चलने वाली इस बैठक में देश के सभी प्रदेशों के वित्त मंत्री अथवा शीर्ष अधिकारी भाग ले रहे है। इस बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री भारत सरकार श्रीमती निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में की जा रही है।                                


झारखंड सरकार की तरफ से वित्त मंत्री माननीय श्री राधा कृष्ण किशोर इसमें भाग ले रहे है। गौरतलब है कि झारखंड प्रदेश जी0 एस0 टी0 में कुछ बदलाव और राज्यों के राजस्व को और सुदृढ़ करने में इसकी सहभागिता पर जोर देता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *