घाटशिला : गालूडीह थाना के समीप बाइक से गिरकर बुजुर्ग समेत दो घायल

जमशेदपुर
Spread the love

 गालूडीह थाना के समीप एनएच 18 फोरलेन पर सोमवार की दोपहर बाइक स्किट करने से दो लोग घायल हो गए. दोनों को गंभीर चोट आई है. तत्काल थाना प्रभारी सुखसागर सिंह चौधरी ने दोनों घायलों को खुद अनुमंडल अस्पताल घाटशिला पहुंचाया. अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. शंकर टूडू एवं डॉ. आरएन सोरेन ने दोनों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते हैं विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, प्रमुख सुशीला टूडू, उपप्रमुख गोपाल कृष्ण अग्रवाल अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर घायलों के संबंध में जानकारी ली.

घाटशिला से जादूगोड़ा की ओर जाने के दौरान हुई दुर्घटना

घटना के संबंध में विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत एवं उप प्रमुख गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि बाइक सवार दोनों घाटशिला की ओर से जादूगोड़ा की तरफ जा रहे थे. वह बराज जाने वाली सड़क की तरफ जैसे ही घुमे वैसे ही अचानक बाइक से गिर गए. घायल 46 वर्षीय लखन कर्मकार जमशेदपुर के बिरसानगर हुर्लूंग का रहने वाला है जबकि 60 वर्षीय सुखलाल कर्मकार जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के शांखोडीह का रहने वाला है. सुखलाल कर्मकार बाइक के पीछे बैठा था जबकि गुरुचरण बाइक चला रहा था. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *