शनिवार की रात तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत 12 नंबर के समीप नेशनल हाईवे पैदल पार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. हादसे में घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई. मृतक की पहचान प्रवीण कुमार बोकारो निवासी के रूप में हुई है. वह ट्रक संख्या JH-10 AY 3789 का उपचालक है. ट्रक रिलायंस पेट्रोल पंप पर खड़ा कर सामान खरीदने के लिए सड़क पार जा रहा था. इसी दौरान अचानक पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद तोपचांची पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है. बाइक चोरी करते एक युवक को शनिवार को आईआईटी आईएसएम गेट के पास कुछ युवकों ने पकड़ लिया. इसके बाद मौके पर ही उसकी जमकर धुनाई कर दी. उसके बाद चोर को युवक हाउसिंग कॉलोनी ले गए. जहां पहले से मौजूद अन्य लोगों ने भी पीटा. सूचना पाकर सदर थाना की पुलिस मौके पहुंची और चोर को भीड़ से बचाकर थाना ले गई. बाइक चोर ने अपना नाम राजन बताया है. उसने बताया कि वह महुदा का रहने वाला है. उसने कहा कि उसके भाई ने उसे फंसा दिया है. वह चोर नहीं है. वहीं भुक्तभोगी विकास विजय ने बताया कि शुक्रवार को मेरी स्प्लेंडर प्लस बाइक संख्या JH10 CF 9761 पंडित क्लीनिक रोड से चोरी हो गई थी. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इसका फुटेज मैने ही वायरल कर दिया था. शनिवार की शाम को यही बाइक चोर आईएसएम गेट के समीप से बाइक चोरी करने की फिराक में था. जिसे कुछ लोगों ने पकड़ लिया. वहीं मौजूद मेरे एक दोस्त ने बाइक चोर को देखा तो पहचान लिया फिर मुझे फोन कर बुलाया. तब तक कुछ लोग उसे हाउसिंग कॉलोनी की तरफ ले गए. विकास ने बताया कि बाइक चोरी की लिखित शिकायत और सीसीटीवी फुटेज हमने कल थाना में दिया था. वहीं पुलिस बाइक चोर से पूछताछ कर रही है.