रांची-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिपरी थाना क्षेत्र के मड़इया गांव के समीप सोमवार को दो ट्रेलरों में टक्कर हो गई।

jharkhand
Spread the love

रांची-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिपरी थाना क्षेत्र के मड़इया गांव के समीप सोमवार को दो ट्रेलरों में टक्कर हो गई। जोरदार टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। ट्रक के केबिन में फंसे एक चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। देर शाम चालक के शव को बाहर निकाला गया। बुरी तरह जलने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई। घटना के बाद अनपरा से रेणुकूट के बीच हाईवे पर आठ किमी तक वाहनों की कतार लगी रही। देर रात पुलिस ने आवागमन बहाल कराया।

पिपरी सीओ आशीष मिश्रा ने बताया कि सोमवार की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे एक खाली ट्रेलर रेणुकूट से अनपरा की ओर जा रहा था। मड़इया गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहा कोयला लदा ट्रेलर से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कोयला लदा ट्रेलर के बीच सड़क पर पलट जाने से वाहनों का आवागमन ठप हो गया। कुछ ही देर में दोनों वाहनों में आग लग गई। कोयला लदे वाहन का चालक तो किसी तरह निकल कर भागने में सफल रहा, लेकिन दूसरे वाहन का चालक केबिन में ही फंसा रह गया। घटना की सूचना पर अनपरा व पिपरी पुलिस मौके पर पहुंची। हिंडाल्को और अनपरा परियोजना से पहुंचे फायर ब्रिगेड के तीन वाहनों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद भी देर तक वाहन से धुंआ निकलता रहा। काफी प्रयास से उसमें फंसे चालक को बाहर निकाला गया, मगर आग की लपटों से उसका शरीर बुरी तरह जल गया था। सीओ ने बताया कि दुर्घटना में एक चालक की मौत हुई है। उसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।हाईवे पर आठ किमी तक लगी रही वाहनों की कतारदुर्घटना के बाद मौके पर हाईवे पर दोनों तरफ करीब आठ किमी लंबा जाम लग गया। भारी वाहनों को पुलिस ने मुर्धवा मोड़ के पहले ही रोक दिया। दोनों तरफ सैकड़ो वाहनों की कतारें लग गई है। जाम में कोल वाहनों सहित यात्री वाहन भी बुरी तरह फंस गए। कइयों की ट्रेन भी छूट गई। वाहनों और सड़क पर गिरे कोयले को हटाकर देर रात यातायात बहाल कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *