सीमेंट लोड दो वैगन हुए बेपटरी, कोई नुकसान नहीं समेत सिंदरी की तीन खबरें

jharkhand News न्यूज़
Spread the love

हर्ल खाद कारखाना साइडिंग के पास गुरुवार अहले सुबह करीब साढ़े चार बजे अडानी एसीसी सीमेंट लोड दो वैगन बेपटरी हो गये. इसकी जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी गयी. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सिंदरी स्टेशन मास्टर राजकुमार सिंह वेगन पटरी पर लाये और गंतव्य की ओर रवाना किया. राजकुमार सिंह ने बताया कि वैगन बेपटरी होने से कोई हताहत नहीं हुआ है और ना ही नुकसान हुआ है. बताया कि अडानी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री से वैगन सीमेंट भरे बोराे लेकर जा रहे थे. तभी हर्ल कारखाना साइडिंग के पास दो वैगन रेलवे ट्रैक से नीचे उतर गये.

भाजपा नेता ने रावण दहन समिति के सदस्यों को किया सम्मानित

जनता श्रमिक संघ संयुक्त महामंत्री सह भाजपा नेता लक्की सिंह ने रावण दहन कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर रावण दहन समिति के सदस्यों को सम्मानित किया. लक्की सिंह ने कार्यक्रम संयोजक दिनेश सिंह सहित समिति के अन्य सदस्यों को आज गुरुवार को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया. विगत 65 वर्षों के इतिहास में यह पहला मौका है, जब कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों को सम्मानित किया गया.

इतने वर्षों में यह पहला मौका, जब समिति के सदस्यों को किया सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *