बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया प्रखंड के श्रीपुर ओपी के मिश्र बतरहा गांव में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. जब कि दो लोग घायल हो गये है. बताया जा रहा है कि पिकअप वैन तिलक समारोह से घर लौट रहे थे. तभी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर दो साइकिल सवार लोगों पर पलट गया. जिससे साइकिल सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पिकअप सवार दो अन्य लोगों की भी मौत हो गयी.
तिलक समारोह से पिकअप वाहन लौट रहा था
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात में ही तिलक समारोह से पिकअप वाहन लौट रहा था. मिश्र बतरहां गांव के पास पहुंचते ही चालक अनियंत्रित हो गया और पिकअप वाहन पलट गया. हादसे के बाद वहां भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. मृतकों की पहचान मीरगंज थाने के कालोपट्टी गांव के 50 वर्षीय विश्वनाथ चौहान, इसी गांव के निवासी 35 वर्षीय अमरजीत चौहान, फुलवरिया के मिश्र बतरहा निवासी 23 वर्षीय रवि कुमार और 25 वर्षीय ओम प्रकाश कुमार के रूप में की गई है. हादसे के बाद पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है.
