अलकडीहा लोदना कोलियरी अंतर्गत लोदना दुर्गा मंदिर व लोदना कोलियरी हाई स्कूल के समीप अचानक तेज आवाज के साथ 50 फीट चौड़ा 20 फीट लंबा गोफ बन गया. गोफ से काफी मात्रा में गैस रिसाव होने लगा, जिससे आसपास रह रहे लोगों में हडकंप मच गया. वहीं पास में पीसीसी सड़क निर्माण के लिए बालू गिट्टी गिरा हुआ है. घटना के समय ट्रैक्टर चालक व मजदूरों यहां मौजूद थे. जमीन धंसता देख सभी भाग खड़ा हुये. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन के प्रति आक्रोश जताया. ललन पासवान, पूर्व पार्षद संजय यादव, बिहारी लाल चौहान, बिनोद कुमार पासवान, मो . नौशाद, प्रजा पासवान घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली. पूर्व पार्षद ने घटना की जानकारी लोदना प्रबंधक डीके मीणा को दी. सूचना पाकर पीओ अरूण पांडेय , मैनेजर डीके मीणा, शांतनु शील व माइनिंग स्टाफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और निरीक्षण कर उक्त स्थल की घेराबंदी कर दी. साथ ही रात्रि में सुरक्षा प्रहरी को तैनात किया गया है. नेताओं व स्थानीय लोगों ने पीओ पांडेय से कहा कि लोदना क्षेत्र के विभिन्न फायर क्षेत्र को आउटसोर्सिंग परियोजना के ओबी गिरा कर ढंक दिया है. आसपास के कुजामा व एनटीएसटी आउटसोर्सिंग परियोजना में हेवी ब्लास्टिक के चलते घटना घट रही है.
