आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत आज वार्ड 22 में सरकार की शिविर में अनेकों योजनाओं से लाभान्वित हुई जनता

jharkhand News न्यूज़
Spread the love

आज के इस शिविर में जन्म प्रमाणपत्र, वृद्धावस्था-विधवा-दिव्यांग पेंशन,सावित्रीबाई फुले,होल्डिंग टैक्स, अंचल रसीद, राशनकार्ड आदि हेतु आवेदन लिया गया लोगो को सभी योजनाओं सेअवगत कराते हुए जोड़ा गया, लगभग 200 लाभुकों के बीच कम्बल एवं धोती-साड़ी का वितरण किया गया जिसमें वार्ड 22 के पार्षद प्रतिनिधि पूर्व वार्ड पार्षद मो०असलम ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम चला कर सरकार जन-जन तक इस योजना को पहुंचाने का जो प्रयास कर रही है वह जनउपयोगी है,इस योजना से आखरी पायदान पर खड़े लोग लाभान्वित हो सके उसके लिए यह कार्यक्रम प्रत्येक माह होनी चाहिए तब ही हम समाज के सबसे निचले तबका तक हम इस योजना को पहुंचा पाएंगे,आज के इस शिविर में मुख्य रूप से रांची अंचलाधिकारी मुंसीराम जी,नगर निगम रांची की सहायक प्रशासक निहारिका तिर्की,JNNURM की नीलू प्रवीण,किरण कुमारी,नगर निगम जलापूर्ति शाखा से पारस कुमार यादव,तनवीर हुसैन,सेराज अंसारी,मजीद अंसारी,सुधीर लकड़ा,जन्म-मृत्यु शाखा से अमरदीप कुमार, होल्डिंग शाखा से पवन कच्छप,अमन यूथ सोसाइटी से अध्यक्ष दीपू गाड़ी,सचिव नदीम इक़बाल,सईद अख्तर बबलू,मो०राजू,मो०एहसान, आंगनबाड़ी सेविका शाहीन इक़बाल,रिजवाना प्रवीण,तरन्नुम परवीन,खुशब परवीन,बदरुन निशा,फरीदा खातून,सहित वार्ड क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली दुकानदार उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *