विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने की 20 लाख रुपये ग्रेच्युटी की मांग

jharkhand
Spread the love

विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार 8 सितंबर को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलसचिव से मिला व उन्हें ज्ञापन सौपा. ज्ञापन में यूजीसी के सातवीं पीआरसी के अनुसार विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के सभी अवकाश प्राप्त शिक्षकों को 20 लाख रुपये ग्रेच्युटी देने की मांग की गई है. यह नियम दूसरे विश्वविद्यालयों में शिक्षकों को मिलने लगा है. परंतु इस विश्वविद्यालय में आज तक इसे लागू नहीं किया गया है. विश्वविद्यालय के प्रत्येक विभाग का काम सुचारू रूप से चलाने के लिए कम से कम एक लैपटॉप व प्रिंटर अविलंब देने की मांग की गई. .

दोनों जायज मांगों को कुल सचिव ने सही ठहराया व उसे पूरा करने के लिए कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. डॉक्टर डी के सिंह ने विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की मांगों पर त्वरित कार्रवाई के लिए कुलसचिव को धन्यवाद देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के विकास के लिए शिक्षक संघ और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच मधुर संबंध आवश्यक है. प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष, डॉ भगवान पाठक, सचिव डॉ डी के सिंह, बीबीएमकेयूटीए के अध्यक्ष डॉ आर के तिवारी, डॉ कृष्ण मुरारी, डॉ जितेंद्र आर्यन व डॉ उमेश कुमार शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *