सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के सौजन्य से शुक्रवार को रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण किया गया. अनावरण समारोह में झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो, रांची संसद संजय सेठ, आदित्य साहू, महुआ माजी, कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष पीएम प्रसाद, सीसीएल के सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी, निदेशक राम बाबू प्रसाद व बी साईराम एवं सीवीओ पंकज कुमार सहित प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कहा गया कि हवाई अड्डे पर बिरसा मुंडा की नव प्रतिमा का अनावरण उनकी विरासत को सीसीएल की तरफ से एक श्रद्धांजलि है.
मूर्तिकार शिवम कुमार को सम्मानित किया गया
उद्घाटन समारोह में पीएम प्रसाद ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का उद्घाटन एक महत्वपूर्ण क्षण है और यह उनकी महानता को याद दिलाने का एक सौभाग्यपूर्ण अवसर है. यह प्रतिमा झारखंड के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है. सीसीएल के सीएमडी डॉ. बी वीरा रेड्डी ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का जीवन और आदर्श हमें अपने कर्तव्यों के निर्वहन में मार्गदर्शन करते हैं. कार्यक्रम के सफल आयोजन में एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारीगण का विशेष सहयोग रहा. इस अवसर पर मूर्तिकार शिवम कुमार को सम्मानित किया गया. ज्ञात हो कि भारत की अग्रणी कोयला खनन कंपनी सीसीएल, पर्यावरण और सामाजिक उत्थान के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए झारखंड और राष्ट्र की समृद्धि में योगदान हेतु प्रतिबद्ध है. कंपनी प्रेरक व्यक्तित्वों से प्रेरणा लेकर अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन करती है.