केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य, सार्वजनिक वितरण, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि पटना और रांची के बाद धनबाद से वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ जल्द होगा. धनबाद से बलिया-बक्सर के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलेगी. वहीं, धनबाद-सीतामढ़ी-रक्सौल छठ स्पेशल ट्रेन चलाने की भी योजना है. कुछ ही दिनों में छठ स्पेशल ट्रेन के टाइम-टेबल की घोषणा होने की संभावना है. केंद्रीय मंत्री शनिवार को रोजगा देश के 74 रेल मंडलों में धनबाद नंबर वन
मंत्री ने कहा कि राजस्व के मामले में देश के 74 रेल मंडलों में धनबाद नंबर वन है. धनबाद रेल मंडल हर साल सबसे अधिक कमाई करता है. धनबाद के लोगों की रेलवे से संबंधित कई मांगें हैं, जिनमें से कुछ को पूरा किया गया है. स्पेशल ट्रेन समेत अन्य ट्रेनों के विस्तार के लिए केंद्र सरकार व रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव धनबाद रेल मंडल के माध्यम से भेजा गया है. इसमें गंगा-दामोदर समेत अन्य ट्रेन शामिल हैं. गंगा-दामोदर को आरा तक चलाने की तैयारी है. यात्रियों को बेहतर सुविधा के साथ सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जा रहा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद पीएन सिंह, डीआरएम केके सिन्हा, सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद थे.