विहिप गोरक्षा विभाग की बैठक, उमेश पोरवाल ने बताया गोपालन कैसे है फायदेमंद

jharkhand
Spread the love

गोवंशीय पशुपालन से देश की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था होगी मजबूत

Barhi : बरही में आयोजित विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा विभाग की बैठक में गोवंशीय पशुओं के लाभ के बारे में जानकारी दी गई. बतौर मुख्य अतिथि विहिप के केंद्रीय गोरक्षा प्रमुख उमेश पोरवाल ने कहा कि गोवंशीय पशुपालन से देश में कृषि आधारित उद्योगों का विकास होगा. भारत की अर्थव्यवस्था भारतीय गोवंश के रक्षण एवं संवर्द्धन से समृद्ध होगी. भारतीय गोवंश जन्म से लेकर मृत्यु के बाद भी गोपालक को फायदा ही फायदा देती है. गाय अपने जीवन काल में आम जनमानस को अपना दूध पिलाकर लालन-पालन करती है. गाय का गोबर और गोमूत्र पंचगव्य के माध्यम से असाध्य बीमारी को दूर करने का काम करती है. वहीं मरणोपरांत अगर गोवंशीय जीवों को मिट्टी में दबा देते हैं, तो दो तीन साल बाद उस स्थान से निकलने वाली मिट्टी रासायनिक उर्वरकों की अपेक्षा अधिक ऊपज देने की क्षमता रखता है. गौ आधारित उत्पाद गोपालकों को आर्थिक समृद्धि प्रदान करता है. अगर पूरे विश्व को बचाना है, तो हमें गोवंशीय जीवों का संरक्षण एवं संवर्द्धन करना होगा. यह तभी संभव है, जब हम गोवंश की महिमा को जन-जन तक पहुंचाएं और समाज को जागृत करें.

बतौर विशिष्ट अतिथि झारखंड प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह ने भी गोवंशीय पशुओं से मिलने वाले लाभ पर चर्चा की. मौके पर आरएसएस क्षेत्रीय सह सेवा प्रमुख त्रिवेणी साहू, जिला मंत्री अरविंद मेहता, जिला सह मंत्री गुरुदेव गुप्ता, जिला प्रचार- प्रसार प्रमुख मिथिलेश श्रीवास्तव, जिला गो रक्षा प्रमुख इंद्रदेव गुप्ता, आरएसएस कोडरमा जिला गो सेवा प्रमुख गोविंद चंद्रवंशी, प्रखंड अध्यक्ष नंद किशोर कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष निरंजन केशरी, संजय राणा, प्रखंड सह मंत्री प्रदीप चंद्रवंशी, प्रखंड गो रक्षा प्रमुख दिनेश सिंह, प्रखंड समरसता प्रमुख चंदन केशरी, खंड कार्यवाह प्रभु राणा, श्रवण कुमार, अर्जुन प्रसाद, कैलाश साव, जानकी रजक, उमेश कुमार, चंदन सिंह, विकास कुमार, संतोष साव, रवि शंकर साहू, रामनारायण, संतोष यादव, युगल चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *