झारखंड विधानसभा की आश्वासन समिति शनिवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के दौरे पर यहां पहुंची. समिति ने यहां परिसदन में 60 विभागों की रिपोर्ट ली. बैठक में समिति के अध्यक्ष दीपक बिरुआ एवं समिति के सदस्य बैजनाथ राम के साथ जिले के तमाम विभागों के आला अधिकारी उपस्थित थे. समिति ने मुख्य रूप से पूर्वी सिंहभूम में स्वर्णरेखा नदी के प्रदूषण, बागबेड़ा क्षेत्र में फैल रही गंदगी, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में पुल निर्माण, पेयजल के मामले, जो जुस्को कंपनी द्वारा पूर्ण किये जाने थे, जो अब तक नहीं हुए हैं, ऐसे कुल 10 मामलों को लेकर जवाब-तलब किया गया. बाकी सभी मामलों की रिपोर्ट विभागों से मांगी गई है.
यह अधिकारी पदाधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, एसओ जेएनएसी संजय कुमार, एसओआर दीपू कुमार, डीसीएलआर रविन्द्र गागराई, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.