स्वैच्छिक रक्तदान संगठन “लहू बोलेगा” रांची….
आज जेएमएम के वरिष्ठ नेता एवं माननीय पूर्व मंत्री झारखंड सरकार के श्रीमान मिथलेश ठाकुर जी से झारखंड के स्वैच्छिक रक्तदान संगठनों का समन्वय ” झारखंड राज्य स्वैच्छिक रक्तदान संगठन कॉर्डिनेशन कमेटी,रांची ने मांगों भरे स्मार-पत्र को राज्य कॉर्डिनेटर सह रांची के स्वैच्छिक रक्तदान संगठन “लहू बोलेगा” रांची के संस्थापक नदीम खान के साथ गढ़वा के समाजसेवी फ़िरोज अंसारी ने रांची,डोरंडा स्थित माननीय पूर्व मंत्री झारखंड सरकार के आवास पर अहले सुबह मिला।
माननीय पूर्व मंत्री ने कहा कि मैं आपकी मांगों पर जरूर अपनी सरकार से बात करूंगा,ऐसे भी मैं नियमित रक्तदाता एवं रक्तदान आयोजक हूँ, साथ ही कोरोना काल में गढ़वा से रांची प्लाज़्मा देने आता रहता था,कोरोना काल में कई बार प्लाज़्मा दिया हूँ और रक्तदाताओं से प्लाज़्मा दिलाया हूँ, इसलिए मुझे झारखंड सरकार ने प्लाज़्मा का ब्रांड एंबेसडर बनाया था।
आज भी मेरी रुचि रक्तदान पर रहती है,मैं आपके साथ हूँ।
झारखंड सरकार के प्लाज़्मा ब्रांड एंबेसडर रहें माननीय पूर्व मंत्री झारखंड सरकार के श्रीमान मिथलेश ठाकुर (नियमित प्लाज़्मा डोनर, नियमित रक्तदाता एवं रक्तदान आयोजक)।
आज रक्तदान संगठन लहू बोलेगा रांची के अपील पर ब्रांड एम्बेसडर ने प्रतिक का चिन्ह दिखाया।
…. झारखंड राज्य स्वैच्छिक रक्तदान संगठन कॉर्डिनेशन कमेटी,रांची एवं स्वैच्छिक रक्तदान संगठन “लहू बोलेगा” रांची….
