वाम्स इंस्टिट्यूट द्वारा दिनांक 15/02/2022 को रांची झारखंड में “झार RAFT NXT” का प्रेस वार्ता कराया गया जिसके मुख्य अतिथि माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी थे जिनके हाथों “झार RAFT NXT” का प्रोजेक्ट मॉडल लांच कराया गया।
होने वाले इस शो को तीन भागों में कराया जाएगा जिसमें
१.झार सम्मान
२.टैक्सटाइल एंड फैशन प्रेजेंटेशन और
३.परोपकारी झार शिक्षा शामिल है
जहां सम्मान में मीडिया,डॉक्टर और गुरु सम्मानित किए जाएंगे ।
इस कार्यक्रम में Wams इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर वसीम आलम, एडवाइजर प्रिया बर्मन, राजेंद्र किशोर,संदीपिका,प्रभाकर कुमार, शिव कुमार शर्मा, रतनदीप,रश्मि ,साजन, प्रियांशु, कु.स्मिता भावना, निधि गुप्ता, पूजा लाकड़ा,प्रियंका रंजन, मुस्कान ओझा,शिवांगी, आकिब, और साथ ही “झार RAFT NXT” के 30 टीम मेंबर उपस्थित थे।