एससी-एसटी एक्ट के तहत नामजद वारंटी सह डब्ल्यूएम 24/7 यूट्यूब चैनल के संचालक वसीम अकरम को पुलिस ने रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र से 5 जून को गिरफ्तार कर लिया. उसके पिता का नाम जैनुल हक है. गिरफ्तार वारंटी साहिबगंज जिले के रांगा थाना अंतर्गत मयूरयुति गांव का निवासी है. पत्रकारिता की आड़ में वह 8 माह से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.
हरिजन महिला सुधारानी दास ने उसके खिलाफ एससी-एसटी थाना साहिबगंज में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. आवेदन में जिक्र है कि सुधारानी की विवाहित पुत्री को वसीम अकरम पश्चिम बंगाल से तीन नाबालिग बच्चियों के साथ लेकर फरार हो गया. वह उसकी बेटी से विवाह करना चाहता था, जबकि वह पूर्व में दो शादी कर चुका है. दोनों बीबी से उसे दो बच्चे हैं. महिला के विरोध करने पर उसने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर हाथापाई की और जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद वह महिला के मुंह में थूक कर फरार हो गया. महिला ने साहिबगंज हरिजन थाना में कांड संख्या 01/22 15 /7/ 2022 के तहत उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई.
साहिबगंज पुलिस अधीक्षक व बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मामले की जांच की. वसीम अकरम को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. वह 8 माह से पुलिस को चकमा देकर फरार था. वसीम समेत उसके परिजन महिला पर केस उठाने के लिए लगातार दबाव बना रहा था. महिला ने यह जानकारी पुलिस को दी.