सैकड़ों यूएफ़ओ देखे जाने की जांच कर रही अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा को इस घटना के पीछे एलियंस का हाथ होने का कोई सुबूत नहीं मिला है.
हालांकि इसने इस संभावना से इनकार भी नहीं किया है.
अगर ये सच भी हो तो भी नासा की जांच की बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट में ऐसा कोई सुबूत नहीं दिया गया है, जिसके आधार पर कोई निर्णायक नतीजा निकाला जा सके.
हालांकि नासा यूएपी यानी अनआइडेंटिफ़ाइड एनोमेलस फ़ेनोमेना (यूएपी) की जांच करेगी.
एजेंसी ने बताया है कि वो कैसे आधुनिक तकनीक और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके इसकी जांच करेगी.
नासा प्रशासक बिल नेल्सन ने बताया कि स्पेस एजेंसी न सिर्फ संभावित यूएपी से जुड़ी घटनाओं की जांच में पहल करेगी बल्कि वो डेटा शेयर करने में ज़्यादा पारदर्शिता से काम लेगी.
नासा की 36 पेज की इस रिपोर्ट में इस मामले से जुड़ी कई तकनीकी और वैज्ञानिक टिप्पणियां की गई हैं.