भारत प्रशासित कश्मीर में अनंतनाग ज़िले के ख़ूबसूरत पिकनिक स्पॉट कोकरनाग में सशस्त्र चरमपंथियों के हमले में भारतीय सेना के एक कर्नल, एक मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी की मौत हो गई.
कश्मीर में तीन साल से सक्रिय अवैध घोषित सशस्त्र ग्रुप द रेज़िस्टेंस फ़्रंट (टीआरएफ़) ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.
बुधवार के दिन अनंतनाग में भारतीय सेना ने सशस्त्र चरमपंथियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया था.
इस दौरान होने वाले हमले में भारतीय सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धोंचक के अलावा भारत प्रशासित कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं मुज़म्मिल बट की मौत हो गई.
पुलिस का कहना है कि कोकरनाग के घड़ोल गांव में होने वाली इस मुठभेड़ के बाद बड़े पैमाने पर कार्रवाई जारी है जिसके दौरान भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों की भी मदद ली जा रही है.