मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी जब शपथ लिए थे तो उन्होंने कहा था

jharkhand
Spread the love

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी जब शपथ लिए थे तो उन्होंने कहा था कि मुझे किताबे गिफ्ट में देने के लिए और अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिधार रमैया भी वोही बात बोल रहे

झारखंड विधानसभा चुनाव में बहुमत प्राप्त करने वाले महागठबंधन के नेता हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले एक अपील की थी. झारखंड मुक्ति मोर्चा ( झामुमो) प्रमुख हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर अपील किया था कि उन्हें गिफ्ट में बुके के बदले बुक प्रदान करें.
उन्होंने लिखा, ‘साथियों, मैं अभिभूत हूं आप झारखंडवासियों के प्यार एवं सम्मान से. पर मैं आप सबसे एक करबद्ध प्रार्थना करना चाहूंगा, कि कृपया कर मुझे फूलों के ‘बुके’ की जगह ज्ञान से भरे ‘बुक’ मतलब अपने पसंद की कोई भी किताब दें. मुझे बहुत बुरा लगता है की मैं आपके फूलों को सम्भाल न पाता.’
साथियों, मैं अभिभूत हूँ आप झारखंडवासियों के प्यार एवं सम्मान से । पर मैं सबसे एक करबद्ध प्रार्थना करना चाहूँगा, कि कृपया कर मुझे फूलों के ‘बुके’ की जगह ज्ञान से भरे ‘बुक’ मतलब अपने पसंद की कोई भी किताब दें। मुझे बहुत बुरा लगता है की मैं आपके फूलों को संभाल नही पाता हूं। सोरेन ने लिखा, ‘आप अपने द्वारा दिए गए किताबों मे अपना नाम लिख कर दें ताकि जब हम आपकी किताबों को सम्भाल एक library बनवाएंगे – तो आपका प्रेम भरा यह उपहार हमेशा हम सभी का ज्ञानवर्धन करेगा.’
कर्नाटक के नवनियुक्त मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पद संभालने के बाद वह अपनी पहली कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की झारखंड के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पद चिन्हों पर चलते हुए कहा कि वह विभिन्न आयोजनों में सम्मान के तौर पर लोगों द्वारा दिए गए फूलों या शॉल की जगह किताबें लेना पसंद करेंगे। सिद्धारमैया ने ट्विटर पर कहा, “मैंने उन लोगों से फूल या शॉल स्वीकार नहीं करने का फैसला किया है जो अक्सर इसे सम्मान के निशान के रूप में देते हैं। उन्होंने कहा कि लोग सम्मान के तौर पर उन्हें किताबें दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *