झारखण्ड विधनसभा चुनाव शुरू होने से पहले पक्ष विपक्ष आमने सामने है , आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है , जनता को लुभाने के कोई अवसर कोई नही छोड़ना चाहता I कभी झारखण्ड सरकार के महत्वाकांक्षी योजना मईया सम्मान योजना के टक्कर में भाजपा ने गोगो दीदी योजना का ऐलान कर दिया है , वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार विपक्ष के ऊपर निशाना साध रहे है , विपक्ष से और केंद्र सरकार से झारखंड का बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए मांग रहे है जो केंद्र सरकार ने झारखंड राज्य के कोयला का बकाया रखा हुआ है , इस बकाए को लेकर केस भी चल रहा था जिसमे कोर्ट ने भी आदेश दे दिए है की झारखंड का बकाया केंद्र वापिस कर दे , मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी को भी पत्र लिखा है और अपना बकाया मांगा है I वहीं अब इस बकाए के पोस्टर अब पूरे झारखंड में दिखने लगे है , हर चौक चौराहे में अब जेएमएम इस पोस्टर को लगाकर यह बताना चाह रही है कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने झारखंड के पैसे को रख लिया है और नही दे रहा है I मुख्यमंत्री यह भी कह रहे है हर मंच से कि अगर केंद्र हमारा बकाया दे दे तो मैं मईया सम्मान योजना की राशि को दोगुनी कर दूंगा तुरंत I वहीं जहां मुख्यमंत्री लगातार अपने झारखंड के पैसे को केंद्र से मांग रहे है वहीं अब भाजपा ठीक चुनाव से पहले गोगो दीदी योजना लाकर अपनी मंशा जाहिर कर दी है कि भाजपा पैसे के बल पर आने वाले चुनाव में वोट खरीदना चाहती है , क्योंकि अगर मौजूदा सरकार अगर मईया सम्मान योजना चलाकर मां बहनों के बीच पैसा बांट रही है तो वह एक सम्मान राशि मां बहनों के लिए योजना के रूप में दी जा रही है , वहीं अभी भाजपा की सरकार झारखंड में नहीं होते हुए। भी आने वाली योजना से संबंधित फॉर्म को भराना यह साबित करता है कि भाजपा यहां की जनता को पैसे का लालच या कहे तो वोट खरीदने के लिए रिश्वत देने की बात खुले आम कह रही है , अगर भाजपा इतनी ही झारखंड की हितों की बात करने वाली है तो फिर क्यों नही इस गोगो दीदी योजना को केंद्र द्वारा लाकर झारखंड के मां बहनों को योजना का लाभ दे दे रही है , झारखंड में चुनाव जीतने के बाद ही क्यों योजना का लाभ देंगे I वहीं आदिवासियों और झारखंड का हित चाहने वाली भाजपा झारखण्ड के बकाए को क्यों नहीं वापिस कर देते है जिसे कोर्ट ने भी वापिस करने को कह दिया है I