झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद राज्यभर के सरकारी स्कूलों में सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है. इस अभियान के जरिए स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने और ड्रॉप आउट बच्चों को वापस लाने का प्रयास किया जाएगा. शिक्षा सचिव के रविकुमार खुद इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. शिक्षा विभाग की ओर से सिमडेगा जिले में सीटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान से सिमडेगा जिले के स्कूलों में बच्चों का अटेंडेंस बढ़ रही है और उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास हो रहा है. इसे देखते हुए विभाग ने अब इस कार्यक्रम को राज्यभर में लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है. इस अभियान के राज्य पदाधिकारी बादल राज बताते हैं कि यह एक कम लागत वाला मॉडल है, जो कारगर और सकारात्मक नतीजे दे रहा है.
क्या है सीटी बजाओ अभियानइस अभियान के तहत हर गांव-टोले के एक-एक बच्चे को सीटी दी जाती है और उसे 20 से 25 बच्चे को स्कूल लाने की जिम्मेदारी दी जाती है. सुबह 8 बजे स्कूल जाने के दौरान गांव-टोले में एक-एक मॉनिटर के नेतृत्व में स्कूली बच्चे स्कूल ड्रेस पहन कर सीटी बजाते हुए स्कूल जाते हैं, जिससे अभिभावकों को यह पता चल जाता है कि स्कूल खुला है और उन्हें अपने बच्चो को भी स्कूल भेजना है. सीटी ग्रामीण इलाको में अलार्म का काम करती है, जिससे अभिभावकों के साथ-साथ बच्चे भी स्कूल की तैयारी में लग जाते हैं. छात्र सीटी बजाते हुए उन घंरो के सामने से गुजरते है, जहां रहने वाले बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे है. अपने सहपाठी को अपने साथ लेते हुए ये बच्चे स्कूल जाते है, जिसके स्कूलों में उपस्थिति की दिशा में सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं. इस अभियान के शुरू होने के बाद बच्चे अभिभावकों से स्कूल बंद होने जैसा बहाना नहीं बना पाते हैं.बच्चों में नेतृत्व क्षमता का हो रहा है विकासजिस बच्चे को यह जिम्मेदारी मिलती है, उसके अंदर प्रबंधन और नेतृत्व कौशल का भी जबरदस्त विकास होता है. गांव-टोले के अभिभावकों को यह मालूम होता है कि यदि उन्हें स्कूल से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो वह संबंधित छात्र से जानकारी ले सकता है. इतना ही नहीं, सीटी बजाने की जिम्मेदारी जिन बच्चों के कंधो पर होती है, वह गांव-टोलों में छात्रों के प्रतिनिधि की भूमिका भी निभाते है. हर स्कूल के बच्चों को चार हाउस में बांटा जाता है, हर हाउस के कप्तान को सीटी दी जाती है. साथ ही हर कक्षा के मॉनिटर को भी सीटी दी जाती है.