कौन हैं मोनू मानसेर जिसकी चर्चा सीएम हेमंत सोरेन ने मानसून सत्र के अंतिम दिन की।

jharkhand
Spread the love

देश का एक ऐसा ऐतिहासिक शहर जो आज दंगों की लपेट में जल रहा है। एक ऐसा शहर जिसके वीरों ने राजपूत शासक के साथ मिलकर देश हित में एक लंबी लड़ाई लड़ी। हम बात कर रहे हैं हरियाणा के नूंह शहर की। नूंह‌ शहर जो आज जल रहा है, इसके पीछे एक शख्स का नाम बार-बार सामने आ रहा है। उसका नाम है मोनू मानेसर। यह वह शख्स है जो आज पूरी तरह से केंद्र बिंदु में है लेकिन भाजपा शासित हरियाणा सरकार उसे अभी तक पकड़ नहीं पाई है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी मानसून सत्र के अंतिम दिन इस बात को प्रमुखता से रखा है और पूछा है कि आखिर मोनू मानेसर को पुलिस क्यों ने गिरफ्तार कर पा रही है।

बात सबसे पहले नूंह जिले की इतिहास की।

दिल्ली से महज 100 किलोमीटर की दूरी पर बसे हरियाणा के नूंह जिले में इन दिनों सांप्रदायिक हिंसा भड़की हुई है। मेव मुसलमानों की बहुलता वाले इस जिले का इतिहास रहा है। सोशल मीडिया पर मेव मुसलमानों को लेकर भी तमाम बातें हो रही हैं, लेकिन बहुत कम लोग हैं, जिन्हें इनके बारे में सही जानकारी है। खुद को हिंदु परंपरा से जोड़ने वाले और राजपूतों का वंशज मानने वाले मेव मुसलमानों के बारे में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि आप लोग देश के रीढ़ की हड्डी हैं। मेव मुसलमान ही तो थे जो मुगल आक्रांता बाबर के खिलाफ खानवा का युद्ध में राजपूत शासक राणा सांगा के साथ जंग में उतरे थे। इसका नेतृत्व मेवात के शासक हसन खान मेवाती कर रहे थे। मेव मुसलमानों ने आगे चलकर 1857 की लड़ाई में भी हिस्सा लिया था। इस तरह देश हित में मुगलों से लेकर अंग्रेजों तक से उनका जंग का इतिहास रहा है।

अब बात मोनू मानेसर की, जो दंगा भड़काने का प्रमुख आरोपी हैं।

बजरंग दल के जिलाध्यक्ष और गोरक्षा दल के सदस्य मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर अब नूंह में भड़की हिंसा को लेकर भी चर्चा में है।आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर नूंह में आयोजित जलाभिषेक शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए अपने साथियों व युवाओं से अपील की। जिसके बाद से कई अन्य लोगों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की और वहां माहौल बिगड़ गया। जिसके कारण नूंह आज जल रहा है।

भरतपुर जिले के रहने वाले नासिर और जुनैद के हत्या का लगा है आरोप।

मोनू मानेसर उर्फ मोहित यादव खुद को बजरंग दल का सदस्य और गौरक्षक बताता है। उसके ऊपर
नासिर और जुनैद की हत्या का आरोप भी है। बता दें कि राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले नासिर और जुनैद का कथित तौर पर 15 फरवरी को गौरक्षकों ने अपहरण कर लिया था और अगले दिन उनके शव हरियाणा के भिवानी के लोहारू में एक जली हुई कार में पाए गए थे। राजस्थान पुलिस ने मामले में आरोप पत्र दायर कर मोनू मानेसर को आरोपी बनाया है। फिलहाल मोनू मानेसर फरार है।

हरियाणा में राजस्थान सरकार से मांगी मदद, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, ‘क्यों नहीं हो रहा गिरफ्तार’।

मोनू मानेसर को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि उसके खिलाफ पिछला केस राजस्थान सरकार ने किया था। उन्होंने राजस्थान सरकार से कहा है कि जिस भी तरह की मदद आपको ढूंढने में चाहिए, हम मदद करेंगे। हम मदद के लिए तैयार हैं।
झारखंड के जनजातीय समाज से आने वाले युवा नेता सुभाष मुंडा (पिछले दिनों हत्या कर दी गई थी) की नृशंस हत्या से दु:खी और मर्माहत सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि उनके हत्यारों को पुलिस द्वारा पकड़ा जा चुका है। इस घटना में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। परंतु कुछ राज्यों में ऐसा क्यों नहीं हो पा रहा है, मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस क्यों नहीं गिरफ्तार कर पा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *