सदर थाना क्षेत्र के सासंग पंचायत के सासंग ग्राम में एक महिला महुआ के पेड़ से गिर गयी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. आनन फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज कर उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.
डोरी का फल तोड़ने के दौरान पैर फिसला
जानकारी के अनुसार, ससंग ग्राम की मजीवन बीबी महुआ के पेड़ में चढ़कर डोरी का फल तोड़ रही थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह जमीन में गिर गयी. आसपास के लोगों ने वृद्धा को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉ सुनील कुमार भगत ने प्राथमिक उपचार के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है.