बहरागोड़ा ब्लॉक रोड स्थित सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा खोले गये सांसद कार्यालय में 24 फरवरी को जनता दरबार आयोजित होगा. जनता दरबार में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो उपस्थित रहेंगे और जनता की समस्याओं से अवगत होंगे व समाधान का प्रयास करेंगे. इसको लेकर भाजपाई तैयारी में जुटे हैं. सांसद प्रतिनिधि कुमार गोरव पुष्टि सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता इसकी तैयारी में जुटे हैं. उल्लेखनीय हो कि सांसद विद्युत वरण महतो के सांसद रत्न के लिए चयनित होने के बाद भाजपाइयों में खासा उत्साह है. सांसद कार्यालय खुलने के बाद यह पहला मौका होगा जब सांसद विद्युत वरण महतो जनता दरबार आयोजित कर जनता की समस्याओं से अवगत होंगे और निदान का प्रयास करेंगे.
