अक्षय तृतीया के अवसर पर शुक्रवार को चक्रधरपुर के मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.वहीं लोगों ने अपने सामर्थ्य के अनुसार सोने-चांदी के आभूषण भी खरीदे.अक्षय तृतीया पर आभूषणों की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया के अवसर पर चक्रधरपुर के टाऊन काली मंदिर, श्मशान काली मंदिर, प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित दुर्गा मंदिर, बंगाली एसोसिएशन दुर्गा मंदिर, पुरानी बस्ती स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर, गणेश मंदिर, पंचमोड़ स्थित बालाजी मंदिर, केरा गांव स्थित भगवति मंदिर समेत अन्य मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचने लगे थे जो दिन भर जारी रहा.
वहीं आभूषण, बर्तन के दुकानों में भीड़ रहीं.चक्रधरपुर के एक आभूषण दुकान के दुकानदार ने बताया कि अक्षय तृतीया का बाजार इस बार अच्छा रहा है. उन्होंने कहा कि चांदी से ज्यादा सोने के आभूषण के आभूषण लोगों की पसंद बनी हुई है.वहीं कई लोगों ने अक्षय तृतीया पर दो मोटरसाइकिल, स्कूटी व अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की भी खरीदारी की. अक्षय तृतीया को लेकर दिन भर बाजार में चहल-पहल रही.