वाईएमसीए पब्लिक स्कूल का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह सह बाल दिवस का आयोजन

News
Spread the love



धुर्वा स्थित वाईएमसीए पब्लिक स्कूल का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह सह बाल दिवस का आयोजन किया गया।  इस आयोजन के दौरान सत्र 2023-24 के वार्षिक परीक्षा में अच्छे व्यवहार, सफाई, उपस्थिति व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर उनको प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री रेज़ी डुंगडुंग (पूर्व IPS सह बोर्ड सदस्य वाई एम सी ए, रांची) ने अपने संबोधन में बच्चों को स्वच्छता एवं अनुशासन के बारे में उदाहरण देकर बच्चों का मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा मनमोहक नृत्य एवं शिक्षको के द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया।   

          कार्यक्रम में मुख्य रूप से वाईएमसीए रांची के महासचिव चोन्हस कुजूर, सह महासचिव मनोज बागे, सचिव सौरभ मूर्मू, प्राचार्या सुषमा कच्छप समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी समेत स्कूल के सभी विद्यार्थी मौजूद रहे। मंच संचालन प्रिया कुमारी व मान्या कुमारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *