‘जवान’ फैन्स, शाहरुख की कंपनी पर भड़क गए

Bollywood
Spread the love

नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों को एकसाथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए एंटरटेनमेंट से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.

#शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस पर भड़के फैन्स, ‘जवान’ है वजह

शाहरुख फैन्स शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट को भला-बुरा कह रहे हैं. वजह है शाहरुख की फिल्म ‘जवान’. दरअसल रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने अभी तक ‘जवान’ का प्रमोशन नहीं शुरू किया है. ना ही फिल्म को लेकर कोई अपडेट दी है. एटली की ये फिल्म 02 जून को रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. ऐसे में फिल्म से किसी भी तरह का अपडेट ना आने पर फैन्स खफा हैं. किसी ने ‘वेलकम’ फिल्म का मीम शेयर कर प्रोडक्शन हाउस को बात सुनाई है तो किसी ने फेमस यू-ट्यूबर का मीम शेयर करके. एक यूज़र ने तो लिखा कि रेड चिलीज़ चमन प्रोडक्शन हाउस है जो ‘जवान’ को प्रमोट ना करके उसे बर्बाद कर देगा.

# कमर्शियल ऐड के बाद वेब सीरीज़ डायरेक्ट करेंगे आर्यन खान  

आर्यन खान ने रिसेंटली अपने ब्रैंड dyavol x के लिए एक ऐड डायरेक्ट किया. जिसमें शाहरुख खान दिखाई दिए थे. अब खबर आ रही है कि वो एक छह एपिसोड की सीरीज़ डायरेक्ट करने जा रहे हैं. जिसे रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्रड्यूस करेगी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सीरीज़ की कहानी फिल्म इंडस्ट्री पर ही बेस्ड होगी. सीरीज़ का टेंटेटिव टाइटल फिलहाल ‘स्टारडम’ बताया जा रहा है. आर्यन ना सिर्फ इसे डायरेक्ट करेंगे बल्कि इसे लिखेंगे भी. जल्द ही इस पर काम शुरू होगा.

#अगले साल से शुरू होगा ऋतिक की फिल्म ‘कृष 4’ पर काम

ऋतिक रोशन की फैंटेसी ड्रामा फिल्म ‘कृष 4’ को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. अब रिपोर्ट्स हैं कि अगले साल से इसपर काम शुरू हो जाएगा. पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को अग्निपथ डायरेक्ट करने वाले करण मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे. खबर ये भी है कि सिद्धार्थ आनंद, राकेश रोशन के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रड्यूस करेंगे.

11. सोहेल खान की फिल्म ‘शेर खान’ में होंगे सलमान खान

सलमान खान जल्द ही सोहेल खान की फिल्म में दिखाई देंगे. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सोहेल खान की फिल्म ‘शेर खान’ की स्क्रिप्टिंग पूरी हो चुकी है. वो उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. ये एक जंगल एडवेंचर फिल्म होगी. जिसमें अच्छा खासा वीएफएक्स इस्तेमाल होगा. जल्द ही इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी.

# सारा अली खान ने खत्म की ‘ऐ वतन मेरे वतन’ की शूटिंग

सारा अली खान ने अपनी फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ की शूटिंग खत्म कर ली है. कनन अय्यर की इस फिल्म में सारा एक फ्रीडम फाइटर बनी हैं. उनके किरदार का नाम है उषा मेहता. सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के रैप होने की अनाउंसमेंट की. इसे साल के अंत तक रिलीज़ किया जा सकता है.

# ‘डंकी’ की शूटिंग करके लौट रहे थे शाहरुख, भीड़ ने घेर लिया

शाहरुख खान इन दिनों तापसी पन्नू के साथ ‘डंकी’ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. जब वो शूटिंग पूरी करके एयरपोर्ट पहुंचे तो भीड़ ने उन्हें घेर लिया. टाइट सिक्योरिटी होने के बाद भी शाहरुख के साथ फोटो लेने के लिए जनता टूट पड़ी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

#पुणे में फिल्म ‘द क्रू’ की शूटिंग शुरू करेंगी कृति सेनन

करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म ‘द क्रू’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसके अगले शेड्यूल की शूटिंग पुणे में होनी है. जिसके लिए कृति सेनन पुणे पहुंच चुकी हैं. रिया कपूर के डायरेक्शन में बनने वाली इस मूवी में कपिल शर्मा भी नज़र आने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *