युवा राजद ने काली पट्टी बांधकर केंद्र सरकार के खिलाफ जताया विरोध

jharkhand
Spread the love

युवा राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ मोरहाबादी में बापू वाटिका के समक्ष काली पट्टी बांधकर धरना दिया. युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा केंद्र में बैठी भाजपा सरकार के नौ वर्षों में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और तानाशाही चरम पर पहुंच गई है. मोदी सरकार के नौ वर्षों में गलत नीतियों के कारण युवा, जवान, किसान, खिलाड़ी, महिला सभी वर्ग के लोग परेशान हैं. नोटबंदी, जीएसटी जैसे गलत फैसलों के वजह से देश की जनता कंगाल हो गई है‌.

धरना में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव फिरोज अंसारी, डॉ अविनाश, उपाध्यक्ष फिरोज अंसारी, जफीर खान, शौकत अंसारी, प्रदेश राजद उपाध्यक्ष अनीता यादव, महासचिव मंतोष यादव, महासचिव क्षितिज मिश्रा, कमलेश यादव, अजय यादव, सरोज देवी, गायत्री देवी, ममता कुजूर, उर्मिला सोरेंग, विक्की यादव, धर्मेंद्र सिंह, रवि जायसवाल, सुनील यादव, अभिषेक यादव, फरहान खान, शहनाज खातून, जफर अंसारी, अरशद अंसारी, गुलजार अंसारी, आर्यन समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *