केंद्र की मोदी सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 थोपी जा रही है। नई शिक्षा नीति सरकारी शिक्षण संस्थानों को निजी कंपनियों/ पूंजीपतियों/ एनजीओ जैसे संस्थानों को देने की कोशिश है। जिससे महंगी शिक्षा हो जाएगी जिसका उदाहरण है इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 400% फीस बढ़ा दी जाती है। छात्रों के तरफ से अक्रोशपूर्ण,आंदोलन चल रहा हैं। गरीब छात्रों को शिक्षा से वंचित करने की कोशिश है। यही हाल बाकी विश्वविद्यालय और शिक्षण संस्थानों को होने वाले हैं। नई शिक्षा नीति 40%ऑनलाइन शिक्षा की बात करती हैं। झारखंड के छात्रों के पास एंड्राइड फोन,रिचार्ज के पैसे,नेटवर्क बिजली जैसे सुविधाओं से अधिकतर छात्र वंचित हैं ऐसी स्थिति में ऑनलाइन शिक्षा से गरीब पिछला छात्र वंचित हो जायेंगे।
ऐसे भी झारखंड के उच्च शिक्षण संस्थानों में 40% से ज्यादा प्रोफेसरों का पद खाली है। प्राथमिक,मध्य,तकनिकी शिक्षण संस्थानों में लाखों पद खाली पड़े हुए हैं। 95%स्कूलों में प्रधानाध्यापक का पद खाली हैं। 7 जिला में एक भी प्रधानाध्यापक नही हैं। वही दुसरी तरफ रघुवर सरकार ने 65 00 स्कूलों को मर्ज किया था जिसमे लगभग 650 करोड़ रूपया से बना भवन आज गौशाला,अपराधियों का अड्डा बना हुआ हैं। वहीं राज्य के 8 विश्विद्यालय के 80 %कॉलेज में प्रिंसिपल नहीं हैं,प्रभार के भरोसे चल रहा हैं। राज्य में कर्मचारियों के हड़ताल से राज्य के लगभग 28 लाख छात्र उवाओ का जाति, आय, स्थानीय पेंडिंग में पड़ा हुआ हैं। सरकार शिक्षण संस्थानों की हालत दयनीय और जर्जर करते जा रही हैं।दूसरी तरफ रोजगार सृजन करने वाले,रेलवे,बैंक,हवाई अड्डा, एल आई सी. जैसे सरकारी संस्थानों और कोयला,अभ्रख (ढिबरा) जैसे प्राकृतिक संसाधनों को निजी हाथों में सौप जा रहा हैं। जिससे रोजगार खत्म हो रहे है और बेरोजगार युवाओं की फौज खड़ी हों रही हैं।
उपरोक्त सवालों के साथ भगत सिंह,अंबेडकर,महेंद्र सिंह, बिरसा मुंडा, चांद भैरव,नीलांबर पीतांबर,चंद्रशेखर उर्फ चंदू, रोहित बेमुला के आंदोलन को प्रेरणा लेते हुए शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए फिर से छात्र को एकजुट होकर संघर्ष की ताकत बनने होगे।
झारखंड में भी छात्र आंदोलन की आवाज ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) का दूसरा राज्य सम्मेलन 20 नवम्बर2022 को रांची में राज्य सम्मेलन करने जा रही हैं। छात्र समुदाय आइसा से जुड़कर उपरोक्त सवालों पर लड़ाई को तेज करें और राज्य सम्मेलन सफल करें।
हमारी मुख्य मांगें।
★ सस्ती एवम गुणवतपूर्ण शिक्षा तथा सम्मानजनक रोजगार की गारंटी हो।
★ शिक्षण संस्थानों में खाली पड़े पदों को अभिलंभ भरा जाएं।
★ सभी छात्रों को समय पर छात्रवृति देने की गारंटी करों।
★ छात्र चुनाव झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों में कराया जाए
★ पिछले तीन साल से साईकिल के लिए वंचित छात्रों को जल्द साइकिल या पैसा मुहैया कराओ।
★ सभी प्रतियोगिक परीक्षाओं को समय पर संचालित करो एवम धांधली पर रोक लगाओ!
★ समय पर सत्र संचालित करो