इंडियन बैंक लूटकांड मामले पर पांच आरोपियों को चास पुलिस दो दिनों की रिमांड में लेगी. रिमांड में लेकर पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ करेगी. इसके लिए चास पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद पुलिस आरोपियों को रिमांड में लेगी. पूछताछ के दौरान बिहार समेत कई मामलों में अहम सुराग मिल सकती है. बता दें कि 29 जून को दिनदहाड़े इंडियन बैंक से 39 लाख की लूट हुई थी. जिसमें छहअपराधी शामिल थे. पुलिस ने छह में से पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है. यह सभी अपराधियों की गिरफ्तारी अलग-अलग जगहों से की गयी थी. पुलिस ने अपराधियों के पास से करीब 22 लाख बरामद किये थे. वहीं घटना का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पलिस सूत्रों के मुताबिक, सभी अपराधियों को बुधवार तक रिमांड पर ले लिया जायेगा. बोकारो पुलिस को शेष राशि अभी नहीं मिल पायी है. इसलिए पुलिस सभी को रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी. ताकि इंडियन बैंक लूडकांड मामले का उद्भेधन किया सके. पुलिस इस मामले में बैंक प्रबंधक से भी पूछताछ करेगी. बता दें कि गिरफ्तार किये गये सभी अपराधियों के खिलाफ झारखंड समेत बिहार में कई मामले दर्ज हैं. इन अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद से बिहार पुलिस और बोकारो पुलिस एक-दूसरे के संपर्क में हैं. गिरफ्तार किये गये अपराधियों ने कई मामलों में संलिप्तता स्वीकार कर ली है.