31: दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हटिया और मालतीपतपुर (ओडिशा में) के बीच चार जोड़ी परीक्षा विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।
08616 हटिया-मालतीपतपुर परीक्षा स्पेशल 31 अगस्त, 2, 4 व 6 सितंबर को हटिया से रवाना होगी.
वापसी दिशा में 08615 मालतीपतपुर-हटिया परीक्षा स्पेशल एक, तीन, पांच व सात सितंबर को मालतीपतपुर से रवाना होगी.
08616 हटिया-मालतीपतपुर परीक्षा स्पेशल हटिया से शाम 4.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7 बजे मालतीपतपुर पहुंचेगी. विपरीत दिशा में 08615 मालतीपतपुर-हटिया परीक्षा स्पेशल शाम 6.30 बजे मालतीपतपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10 बजे हटिया पहुंचेगी.
चार एसी थ्री-टियर, नौ स्लीपर क्लास और एक सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच वाली ट्रेन का स्टॉपेज राउरकेला, झारसुगुडा, संबलपुर सिटी, अंगुल ढेंकनाल, कटक, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड हटिया और मालतीपतपुर के बीच होगा।