झारखंड पुलिस से रिटायर सब इंस्पेक्टर का आतंकवादी संगठन सिमी से कनेक्शन जुड़ा है. सिमी से कनेक्शन रखने के आरोप में बुधवार को पटना के फुलवारी शरीफ से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. ये दोनों पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और एसडीपीआई के सक्रिय सदस्य बताये गये हैं, जो लोगों को देश विरोधी गतिविधि में शामिल होने के लिए मुहिम चला रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद जलालुद्दीन और अतहर परवेज के रूप में हुई है. मोहम्मद जलालुद्दीन झारखंड पुलिस से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर है.
गिरफ्तार आरोपी पुलिस से बचने के लिए पीएफआई एवं एसडीपीआई पार्टी के झंडे तले अपने काम को अंजाम देते थे. दोनों एक किराए के मकान में रहकर गुमराह छात्रों को मार्शल आर्ट एवं शारीरिक शिक्षा के नाम पर अस्त्र-शस्त्र की ट्रेनिंग देते थे. इसके अलावा धार्मिक उन्माद फैलाने और आतंकवादी गतिविधि करने के लिए उन छात्रों का ब्रेनवाश कर रहे थे. किसी बड़ी आतंकी गतिविधि को अंजाम देने की तैयारी चल रही थी. अतहर परवेज पूर्व से ही सिमी का कार्यकर्ता है और आतंकी गतिविधियों में इसकी संलिप्तता प्रकाश में आयी है. बताया जा रहा है कि पटना के गांधी मैदान में बम ब्लास्ट कांड में गिरफ्तार आतंकवादियों के लिए बेलर का भी काम अतहर परवेज ने ही किया था. पुलिस इसके पाकिस्तान सहित कई देशों से तार जुड़े होने की जांच भी कर रही है.