कोडरमा जिले के टाउन थाना क्षेत्र में एक युवक ने एक महिला का पर्स झपट लिया, लेकिन समय पर सूचना मिलने और पुलिस की दो टीमों के बीच सही तालमेल के चलते हजारीबाग पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चौठे ने सफलता की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार स्नैचर के पास से पर्स बरामद कर लिया गया है, जिसमें करीब एक लाख रुपये थे.
युवकों ने कोडरमा में एक महिला से पर्स छीन लिया था और उसकी बाइक से फरार हो गया था। हजारीबाग जिले की ओर उसके आंदोलन को देखकर कोडरमा पुलिस ने अपने समकक्ष को सतर्क कर दिया। इसके चलते चोरदाहा चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जैसे ही बाइक सवार स्नैचर वहां पहुंचा तो पर्स समेत उसे दबोच लिया।
हजारीबाग एसपी ने बताया कि पर्स से कुल 1,03,700 रुपये बरामद हुए हैं. चौठे ने कहा कि दोनों जिलों ने समय पर सूचना साझा करने और समन्वय से काम करने के कारण यह सफलता सिर्फ एक घंटे में हासिल की है।