ट्राईबल ट्रेड फेयर का आयोजन 14 ,15 और 16 अक्टूबर
ट्राईबल ट्रेड फेयर का आयोजन 14 ,15 और 16 अक्टूबर
रांची ट्राइबल ट्रेड फेयर का आयोजन मेला मैदान 14-15 और 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया जा रहा है इस संबंध में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए साईं कोऑपरेटिव सोसायटी के सचिव अनूप मिंज,राहुल मिंज, नेहा तिग्गा ,नवनीत गुप्ता और अमन सिंह ने कहा कि ट्राईबल ट्रेड फेयर का उद्देश्य ट्राइबल से जुड़ी उत्पादों को बढ़ावा देना और उनको बाजार उपलब्ध कराना है ट्राइबल उद्यमियों को अधिवास बाजार और उनकी समस्याओं को भी दूर करना इसका मकसद है। ट्राईबल फेयर मेला में कुल 100 स्टॉल लगाए जाएंगे जो जर्मन हैंगर से कवर किए हुए होंगे। मेला में वर्कशॉप हर दिन हर दिन आयोजित किया जाएगा ट्राइबल उद्यमी अपनी समस्याओं को यहां बता सकते हैं राज्य सरकार केंद्र सरकार और बैंकों की योजनाओं के बारे में उद्यमियों को जागरूक किया जाएगा मेले में का एंट्री फीस ₹50 रखा गया है मेले में फूड कोर्ट होगा जिसमें ट्राइबल खाद पदार्थ खाने के लिए उपलब्ध होगा इस मेले में कुल 20 ट्राइबल उद्यमियों को मदद की जाएगी रोज कल्चरल प्रोग्राम रॉक्सो यात्रा का ऑफ बैंड फैशन शो आयोजित किया जाएगा क्ले आर्ट वर्कशॉप का भी आयोजन होगा।