देवघर ज़िले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को त्रिकूट रोपवे दुर्घटना के समय में लगातार मॉनिटरिंग कार्य शौर्य सूझ-बूझ -और साहसिक कदम के (कमांडर इन चीफ) को सूबे के मंत्री द्वय कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और पर्यटन मंत्री हफ़िज़ूल हसन ने संयुक्त रूप से इन्हें सम्मानित किया आपको बताते चले की इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उपायुक्त देवघर मंजूनाथ भजंत्री की अपने इंटरेक्शन(video confrensing)के माध्यम से तारीफ भी की है और आज इसी क्रम में झारखण्ड सरकार ने इनके अदम्य साहसों कि प्रशंसा की
त्रिकूट रोपवे हादसा में उपायुक्त देवघर. मंजूनाथ भजंत्री ने सचमुच एक कुशल प्रशासक का परिचय दिया है
