जिले के बाघमारा थाना अंतर्गत भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) एरिया-2 के डेनीडीह कोल साइडिंग में शनिवार-रविवार की आधी रात के करीब हुई मुठभेड़ में चार कथित कोयला चोरों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों घायलों की पहचान बादल रवानी और रमेश राम के रूप में हुई है, जिन्हें पहले शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) रांची रेफर कर दिया।
सीआईएसएफ की कार्रवाई के बाद कोयला चोरों द्वारा छोड़ी गई आधा दर्जन बाइकें भी मौके से जब्त की गई हैं। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रेशमा रमेशन ने स्वीकार किया कि सीआईएसएफ की गोलीबारी में चार कोयला चोर मारे गए और दो घायल हो गए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना देर रात की है। बड़ी संख्या में कोयला चोर बाइक से कोयला चोरी करने के लिए डेनीडीह कोल साइडिंग पर पहुंचे। जैसे ही ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ कर्मियों ने उन्हें ललकारा, कोयला चोरों, जो सुरक्षाकर्मियों से ज्यादा संख्या में थे, ने उन पर ईंटें बरसानी शुरू कर दीं और सीआईएसएफ के चार पहिया वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।
सूचना मिलने पर कैंप से सीआईएसएफ के जवान भी मौके पर पहुंचे। दोनों ओर से फायरिंग हुई, जिसमें चार कोयला चोरों की मौके पर ही मौत हो गई और दो गोली लगने से घायल हो गए। अपने साथियों को गिरते देख कोयला चोर भाग गए।
सूचना मिलने पर बाघमारा व रारोरा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और डेनीडीह कोल साइडिंग को घेर लिया।