महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच आज सोमवार को राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के घर पर भाजपा कोर कमिटी की बैठक चल रही है। माना जा रहा है कि, इस बैठक में सरकार बनाने और बहुमत साबित करने पर मंथन किया जा रहा है। वहीं, आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में भी महाराष्ट्र मामले में एकनाथ शिंदे गुट कि याचिका पर सुनवाई हुई। शिंदे की तरफ से उनको विधायक दल के नेता के पद से हटाए जाने, बागी विधायकों को नोटिस दिए जाने और डिप्टी स्पीकर द्वारा अविश्वास प्रस्ताव खारिज किए जाने को लेकर याचिका दाखिल की है। अदालत, अब इस मामले में 11 जुलाई को सुनवाई करेगा। वहीं, दूसरी तरफ सीएम उद्धव ठाकरे ने बागी मंत्रियों पर कार्रवाई करते हुए उनके मंत्रालयों को छीन लिया है। दूसरी ओर एक जमीन घोटाले के मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है और कल पेश होने के लिए कहा है। वहीं, देवेंद्र फडणवीस के घर पर शाम बजे से भाजपा की कोर कमेटी की बैठक आरंभ हो चुकी है।